भाजपा जिला फरीदाबाद कार्यालय पर आयोजित "संकल्प से सिद्धि" लोकसभा कार्यशाला में प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ सरमा, पर्यावरण मंत्री राव नरवीर सिंह, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजिका पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पलवल के जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, हरेंद्र राम रतन, सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, कार्यक्रम के लोकसभा फरीदाबाद संयोजक सत्यप्रकाश जरावता, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।
गुर्जर ने कहा कि 2014 में भारत 10वीं अर्थव्यवस्था था, आज हम जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की "राष्ट्र प्रथम" की सोच और कर्तव्यनिष्ठ कर्मयोग ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।
"मोदी जी ने सिर्फ शासन नहीं किया, उन्होंने हर नागरिक में राष्ट्र के लिए सोचने और कुछ करने की प्रेरणा दी है।" मोदी सरकार के गवर्नेंस मॉडल ने भारत में ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, और ट्रस्ट की त्रिवेणी स्थापित की है। डीबीटी से ₹3.80 लाख करोड़ से अधिक की बचत, डिजिटल इंडिया, और भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार मोदी युग की विशेषताएं हैं। 11 वर्षों में जन कल्याण के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 4 करोड़ से अधिक पक्के घर, 15 करोड़ घरों में नल से जल, 12 करोड़ से अधिक शौचालय, 10 करोड़ से अधिक उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिकल बीमा उपलब्ध कराया गया।
गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों ने देश की सुरक्षा को अभेद्य बनाया। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत ब्रह्मोस, आकाश, तेजस जैसे हथियार अब भारत में बन रहे हैं और निर्यात हो रहे हैं। 14 से अधिक देशों ने मोदी जी को सर्वोच्च सम्मान दिया, भारत ने रूस से तेल भारतीय करेंसी में खरीदा, चंद्रयान-3 की सफलता ने भारत को स्पेस टेक्नोलॉजी में शीर्ष पर पहुँचाया।
गुर्जर ने कहा कि शिक्षा और युवाओं के लिए क्रांतिकारी कार्य किये, 7 से बढ़ाकर 23 AIIMS, 7 नए IIT, 11 नए IIM और 490 नई यूनिवर्सिटी, MBBS सीटें 51,000 से बढाकर 1 लाख से अधिक की, 1.25 लाख नए स्टार्टअप खोले जिनमें 17 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला, 1.6 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का काम किया ।
महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति अधिनियम के तहत विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण, नमो ड्रोन दीदी योजना, 3 करोड़ महिलाओं की ‘लखपति दीदी’ बनाना, मैटरनिटी लीव 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह, महिलाओं के लिए NDA और सैनिक स्कूल के द्वार खोलना आदि महत्वपूर्ण कार्य किये गए । गुर्जर ने कहा कि मोदी जी ने आर्थिक मजबूती और वैश्विक नेतृत्व में अपना लोहा मनवाया ।
भारत अब रुपए में भी आयात-निर्यात कर रहा है, 242 जीगावाट बिजली के उत्पादन को बढाकर 442 जीगावॉट बिजली उत्पादन किया , गांवों को 22 घंटे बिजली और शहरों को साढ़े 23 घटे बिजली मुहैया करवाई जा रही है । वन नेशन वन टैक्स, जीएसटी, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने जनसाधारण को सशक्त किया।
गुर्जर ने कहा कि "मोदी युग भारत के वैश्विक नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का युग है। आने वाला समय मोदी जी के 50 वर्षीय विज़न को साकार करने का है। विकसित भारत संकल्प में हर नागरिक को भागीदार बनना है।"
Post A Comment:
0 comments: