फरीदाबाद, 27 जुलाई। पूर्व सांसद एवं आदमपुर से कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई के आवासों और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के कार्यवाही के विरोध में शनिवार को बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में बल्लभगढ़ अनाज मंडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंककर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यवाही को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार देते हुए ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ ‘मनोहर लाल खट्टर’ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर यह छापेमारी सरकार ने जानबूझकर करवाई है ताकि विधानसभा चुनावों में भाजपा इसका फायदा उठा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल 12 वर्षाे तक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे परंतु उनकी छवि पर एक भी दाग नहीं लगा, इससे साबित होता है कि यह परिवार केवल और केवल जनता के हितों के लिए राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों के दौरान आयकर विभाग की टीम ने घर के सदस्यों को घर में नजरबंद कर अच्छी तरह जांच कर ली परंतु उनके हाथ खाली ही रहे, इससे साबित होता है कि यह छापेमारी एक योजनाबद्ध षडयंत्र के तहत करवाई गई है, जिससे कि बिश्रोई परिवार का मनोबल कमजोर हो सके।
राजपूत ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई हरियाणा में युवाओं के साथ-साथ छत्तीस बिरादरी के आईकन है और वह अपने पिता स्व.चौ. भजनलाल के पदचिन्हों पर चलकर स्वच्छ राजनीति कर रहे है परंतु भाजपा सरकार इसे पचा नहीं पा रही इसलिए वह इस प्रकार के औछे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि जो नेता भाजपा के अलावा किसी अन्य दल में होता है वह भ्रष्टाचारी होता है परंतु जैसे ही वह भाजपा की सदस्यता ले लेता है तो वह ईमानदार और स्वच्छ छवि का हो जाता है, इससे भाजपा को दोहरा चेहरा उजागर होता है। उन्होंने कहा कि भाजपाई कांग्र्रेसी नेताओं के खिलाफ कितने भी षडयंत्र रच ले, वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसके उपरांत भाजपा के हर कृत्य का जवाब देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता शाकिर खान मोनू ठाकुर ,मुकेश सक्सेना,गुलशन शर्मा,अरबाज खान ,सचिन ठाकुर ,साबिर सैफी,आकाश तोमर,शिवम कर्दम सहित अनेकोंं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: