Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकास कार्यो के लिए सरकार का खजाना लबालब है- सर्राफ

MLA-Ghanshyam-Sharraf-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

भिवानी, 22  जुलाई। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार का खजाना लबालब है। जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए। उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने जनता के लिए खजाने के मुंह खोल दिए है। प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा।

वे रविवार को हलके के गांव नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक श्री सर्राफ ने सीएम मनोहर लाल के अभियान ‘मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना’ अबकी बार फिर मनोहर सरकार का नारा दिया। उन्होंने पार्टी वर्करों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे का आहवान किया। उन्होंने कहा कि वर्करों की बदौलत ही पार्टी विश्व की सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी है। जिस पार्टी के सिपाही जितने अनुशासनप्रिय व संगठित होंगे। वह पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। बाद में उन्होंने गांव रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि में सरकार द्वारा घोषित करोड़ो रुपए की योजनाओं का उदघाटन किया। इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता सार्वजनिक विकास कार्य लेकर आए। उनको प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। विकास कार्यो में कतई ढिलाई नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका तत्काल अधिकारियों से निराकरण करने के निर्देश दिए।       
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: