नई दिल्ली: ऐसा लगता है भाजपा ने तोड़फोड़ विभाग बना रखा है और कोई चतुर नेता इस विभाग का चीफ है। देश के कई राज्यों में ये विभाग सक्रिय सा लगता है। कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिर भी सकती है। कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट होने की उम्मीद है। इससे पहले बीच राजनीतिक दल गुपचुप तरीके से अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में जहां विस्तृत बैठकों का दौर जारी है। वहीं प्रदेश बीजेपी प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने भी पार्टी विधायकों से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। यदुरप्पा कह चुके हैं कि सोमवार को जेडीएस-कांग्रेस सरकार का अंतिम दिन होगा।
वहीं गोवा में कई कांग्रेसी विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं तो उत्तर प्रदेश के सपा-बसपा के आधा दर्जन सांसद जल्द भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हरियाणा की बात करें तो सूबे की बड़ी पार्टी इनेलो के कई विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब केरल के वरिष्ठ विधायक और राजग सहयोगी पीसी जॉर्ज ने रविवार को दावा किया कि राज्य से कांग्रेस के छह सांसद और तीन विधायक भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं और वहां दल-बदल संभव है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कहा जा रहा है कि कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। ऐसा बिना किसी विभाग के होना संभव नहीं है। हो सकता है इस विभाग की अगुआई गृह मंत्री अमित शाह खुद कर रहे हों। एक तरह मानसून देश के कई राज्यों में कहर मचा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा के तोड़फोड़ विभाग से कई पार्टियों की नींद उड़ी है। विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि भाजपा उनके सांसदों विधायकों को लालच दे रही है। कई-कई करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: