चण्डीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के करनाल जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तीन नए पुलिस थाने खोले गए हैं। इन नए पुलिस थानों के उदघाटन के साथ ही अब जिले में पुलिस स्टेशनों की कुल संख्या बढक़र 16 हो गई है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन नए पुलिस थानों का उदघाटन किया गया है उनमें निगढू, सेक्टर 32-33 और रामनगर थाना शामिल हैं।
निगदू पुलिस स्टेशन का उदघाटन भूतपूर्व सैनिक श्री पूरनचंद और गांव हैबदपुर की बेटी सुश्री नेहा ने किया। पूरनचंद 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में शामिल थे।
इसी प्रकार, सेक्टर 32-33 पुलिस स्टेशन का उदघाटन बारहवीं कक्षा में जिले में प्रथम रैंक हासिल करने वाली सुश्री सलोनी ने जबकि रामनगर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन उप- पुलिस अधीक्षक, सिटी करनाल श्री बलजिंदर सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि प्रभावी पुलिसिंग के लिए सभी नए पुलिस थानों में पर्याप्त कर्मी व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इन नए थानों की स्थापना से जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा होगी और कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: