हर्षित सैनी: रोहतक, 20 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गढ़ पर प्रहार करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने हुड्डा बाहरा खाप के प्रधान सुखबीर सिंह हुड्डा को उनके घर किलोई में जाकर भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करवाई। इनके भाजपा में आने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की लहर चल रही है। आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा तथा प्रदेश में एक बार फिर ईमानदार व पारदर्शी भाजपा सरकार का गठन होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रहित के कार्य ईमानदारी से करती है तथा लगातार जनता की पहली पसन्द बनी हुई है। इस अवसर पर उन्होंने सुखबीर सिंह को विश्वासन दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: