चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा पुलिस द्वारा कैथल जिले में ट्रांसफार्मर चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के हैं। उनके कब्जे से 15 किलो चोरी की कॉपर और एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संगरूर निवासी गुरध्यान सिंह और पटियाला, घग्गा निवासी जरनैल सिंह उर्फ जैला के रूप में की गई हैं। दोनो आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में कैथल के गुहला-चीका एरिया में करीब 7 माह के दौरान ट्रांसफॉर्मर से कॉपर कॉइल चोरी करने की लगभग 28 वारदाते कबूल की है।
उन्होंने कहा कि जिले में ट्रांसफार्मर चोरी की बढती घटनाओं की जांच के लिए अपराध जांच एजेंसी की एक टीम को नियुक्त किया गया था। टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ट्रांसफार्मर से की गई चोरी की कॉपर सहित काबू कर लिया। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे और चोरी के सामान को प्लास्टिक बैग में भरकर ले जा रहे थे।
उनकी गिरफ्तारी के साथ, गुहला पुलिस स्टेशन के इस वर्ष के ट्रांसफार्मर चोरी के 28 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आगे की जांच जारी थी।
Post A Comment:
0 comments: