Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

11 लाख ठगने वालों को पकड़ नहीं रही है बल्लबगढ़ पुलिस, अब PM-CM निवास पर धरना देंगे शर्मा

Fraud-Case-in-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: बल्लबगढ़ के सिटी थाने में दर्ज एफआईआर 986 जो 9 नवम्बर 2018 को दर्ज हुई थी और इस मामले में धारा 420, 467, 406, 467, 468-471, 120B के तहत दर्ज हुआ था। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से मामला दर्ज करवाने वाले महेंद्र शर्मा अब मुख्यमंत्री हरियाणा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर धरना देंगे। महेंद्र शर्मा ने आज इस बावत में डीसीपी बल्लबगढ़ दफ्तर एक और लिखित शिकायत दी है।


सेक्टर 8 मकान नंबर 1913 में रहने वाले महेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त 2015 को मैंने प्रेमचंद शर्मा जो वीनस मोटर का मालिक था उसे 11 लाख 50 हजार रूपये देवेंद्र दीक्षित निवासी 2430 सेक्टर 8 फरीदाबाद और मेहरचंद शर्मा जो  प्रेमचंद शर्मा का भाई है इन दोनों के कहने से दिए थे। महेंद्र शर्मा ने बताया कि ये दोनों मेरे जानकर थे और एक मेरा दोस्त भी था और मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठे किये थे और इन दोनों को मालुम था कि मेरे पास पैसे हैं और इन दोनों ने मुझे लालच दिया कि आपको 24 % ब्याज मिलेगा और तीन साल में पैसे वापस हो जायेंगे। फिर मैंने इनके कहने से पैसे दे दिए और कंपनी की तरफ से मुझे रसीद भी दे गई जो बतौर सबूत मेरे पास है।
इसके एक साल बाद मुझे लगा कि मेरे साथ कहीं धोखाधड़ी तो नहीं की गई है और मैंने प्रेमचद शर्मा से पैसे मांगे तो वो समय-पर समय देता रहा और मुझे बहलाता रहा और अचानक मुझे पता चला कि प्रेमचंद शर्मा अपनी कंपनी  बंद कर मकान बेंचकर भाग गया और मुझे पता कि प्रेमचंद को भगाने में देवेंद्र दीक्षित और मेहरचंद का हाँथ है और देवेंद्र दीक्षित प्रापर्टी डीलर भी है।

इसके बाद मैं बल्लबगढ़ पुलिस के पास गया और मेरे साथ हुई धोखाधड़ी का पूरा मामला पुलिस को बताया और 6 महीने तक चक्कर कटवाने के बाद बल्लबगढ़ के सिटी थाने में 9 नवम्बर 2018 को एफआईआर दर्ज हुई और एफआईआर में प्रेमचंद  का नाम था और उस समय देवेंद्र दीक्षित और मेहरचंद मुझे कहते रहे कि आपका पैसा दिलवा दूंगा लेकिन जब मुझे लगा कि ये दोनों मुझसे झूंठ बोल रहे हैं तो मैंने इन दोनों का नाम भी दिया और इन दोनों पर  उक्त मुक़दमे में 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ।

महेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 8 महीने से मैं चौकी थाने के धक्के खा रहा हूँ पुलिस अब तक इन धोखेबाजों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि पहले इस केस की जांच एएसआई श्री राम के पास थी जिसमे मुझे हद से ज्यादा परेशान किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया। इसके बाद भी मुझे परेशान किया जाता रहा और दो आइओ और बदल दिए गए लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। महेंद्र शर्मा ने बताया मैं इस बारे में सीपी फरीदाबाद से मिल चुका हूँ वहां मुझे आश्वाशन तो मिला लेकिन कार्यवाही कोई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस केस को लेकर मैं एसीपी बल्लबगढ़ और डीसीपी बल्लबगढ़ से कई बार मिल चुका लेकिन वहाँ से भी सिर्फ आश्वाशन ही मिला कोई कार्यवाही नहीं करवाई गई।

,महेंद्र शर्मा ने इस केस के बारे में अब पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्य्मंत्री हरियाणा, डीजीपी हरियाणा  और सीपी फरीदाबाद सहित डीसीपी बल्लबगढ़ को पत्र लिखा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो मैंने पहले सीपी आफिस फिर सीएम और उसके बाद पीएम आवास पर धरना दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुका हूँ और अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
इस केस की जांच कर रहे सदर थाने के एएसआई बच्चू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये केस मेरे पास आया तो कोई जांच नहीं हुई थी। मैंने इस केस के बारे में बहुत जानकारियां हासिल की है और जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: