नई दिल्ली: कार में लेपटॉप या अन्य कीमती चीजों पर दिल्ली के गुलेल गैंग की नजर रहती है और मौका देख गैंग के लोग पल भर में गुलेल से शीशा तोड़ सामान गायब कर देते हैं।
दिल्ली पुलिस ने लैपटॉप चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से चोरी के 193 लैपटॉप भी बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, चोरी के लैपटॉप की यह अब तक की दिल्ली की सबसे बड़ी रिकवरी है. चोरों के इस नेटवर्क में शामिल जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें नेहरू प्लेस के दुकानदार से लेकर गुलेल गैंग के चोर भी शामिल हैं। यह गैंग चोरी के लैपटॉप को ऑनलाइन साइट्स के जरिए बेच देता था।
BIGGEST EVER LAPTOP HAUL:— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) July 5, 2019
2 receivers & 1 gulel gang theif arrested as PS Kalkaji #SouthEastDistrict seize 193 branded stolen laptops from a 6th floor store at #NehruPlace by tracking a 'seller' on #OLX Over 20 cases solved till now.@HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/r2VlYxPl6c
Post A Comment:
0 comments: