नई दिल्ली: शिक्षा के मामले में दिल्ली सरकार कई राज्यों से बेहतर काम कर रही है। कई राज्यों में सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है लेकिन दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के हालात सुधारे हैं लेकिन हाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर स्कूल निर्माण घोटाले का भी आरोप लगाया था। भाजपा अध्यक्ष ने सरकार पर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था कि सिर्फ़ जनता को ये बतायो जी की 300 sq फ़ीट का कड़ी-टुकड़ी की छत वाला कमरा 25 लाख में कैसे बनता है..8800 रुपया प्रति sq feet?? दिल्ली की जनता के 2000 करोड़ रुपये कहाँ गये.. हिसाब दो aap @msisodia
Pls listen and decide ... सिर्फ़ जनता को ये बतायो जी की 300 sq फ़ीट का कड़ी-टुकड़ी की छत वाला कमरा 25 लाख में कैसे बनता है..8800 रुपया प्रति sq feet?? दिल्ली की जनता के 2000 करोड़ रुपये कहाँ गये.. हिसाब दो aap @msisodia & @ArvindKejriwal जी https://t.co/IS3otDSyJG— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 1, 2019
अब दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूँ - “आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना।
अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूँ - “आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना।” https://t.co/01HVKJv3xE— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: