बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ से नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी द्वारा निगम के बल्लभगढ़ जोन कार्यालय पर लगाया जाने वाला खुला दरबार अब लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर लोग अपनी उन समस्याओं को उठाने लगे हैं जिनको वह बड़े-बड़े अधिकारियों के समक्ष होता चुके हैं परंतु उनको न्याय नहीं मिला लोगों का मानना है कि इस तरह के मामलों को यदि दीपक चौधरी द्वारा लगाए गए खुले दरबार की मार्फत उठाया जाएगा तो निश्चित तौर पर उसमें कुछ ना कुछ कार्रवाई होगी।
यही कारण माना जा रहा है कि आज बल्लभगढ़ जोन कार्यालय में लगाई गई। दीपक चौधरी के खुले दरबार में जहां मुझे सर गांव के लोगों ने आकर मंडला आयुक्त द्वारा स्टे देने के बावजूद मुझे सर गांव के जोहड़ में सड़क बनाए जाने का मामला उठाया। वही इस खुले दरबार में चावला कॉलोनी की मोबाइल टावर का मामला भी लोगों ने रखा जिस को हटाने की मांग काफी समय से चल रही है और 2 माह पूर्व इस मोबाइल टावर को लेकर स्टे आॅर्डर भी पास किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस टावर को नहीं हटाया जाए।
उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र से निर्दलीय रूप में फरीदाबाद नगर निगम सदन के सदस्य बने दीपक चौधरी नगर निगम बल्लबगढ़ के कार्यालय पर लोगों की समस्याओं के मौके पर ही निपटारा कराने के लिए खुला दरबार लगाते हैं। आज भी इसी तरह का खुला दरबार लगाया गया जिसमें हाउस टैक्स डोमिसाइल पेंशन डेवलपमेंट चार्ज सहित अन्य निगम अधिकारियों से आ रही दिक्कतों को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं रखी और दीपक चौधरी के नेतृत्व में उन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। आज इस खुले दरबार में आने वाले लोगों की समस्याओं को निगम के संयुक्त आयुक्त ने भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए लेकिन इन सब में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मुजेसर गांव के लोगों का रहा।
इस गांव के लोगों का कहना था की फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी कुछ अवैध कब्जा धारी लोगों जिन्होंने जहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है को रास्ता देने के लिए गांव के जोहड़ में सरकारी पैसे से सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं जबकि इस निर्माण पर मंडलायुक्त की अदालत ने स्टे आर्डर दिया हुआ है। दीपक चौधरी के अनुसार उन्होंने इस मामले को माननीय निगम आयुक्त के संज्ञान में ला दिया है तथा माननीय निगम आयुक्त अनीता यादव ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को भी कहा है।
इसी प्रकार से आज के खुले दरबार में चावला कॉलोनी में चल रहे एक अवैध मोबाइल टॉवर मामला भी आया आरोप है कि इस टावर के खिलाफ 2 महीने पहले ही स्टे आॅर्डर मिल चुके हैं लेकिन उसके बाद भी इसको नहीं हटाया गया है।
दीपक चौधरी ने बताया कि इस मामले को संयुक्त आयुक्त बल्लभगढ़ की जानकारी में लाया गया है तथा उन्होंने इस पर नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दीपक चौधरी के अनुसार उनका यह प्रयास है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उसी उद्देश्य से उन्होंने यह हेल्प डेस्क टाइप की खुले दरबार शुरू किया है और जल्द ही वह नगर निगम के साथ-साथ अब अन्य सरकारी विभाग के कार्यालयों पर भी इस तरह के कैंपों का आयोजन करेंगे ताकि लोगों को अधिकारी बार-बार कार्यालय में बुलाकर परेशान ना करें। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के उनके कैंप से हजारों लोगों को फायदा हो रहा है और इसके लिए वह नगर निगम आयुक्त श्रीमती अनीता यादव सहित निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते हैं कि वह जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा कर रहे। उन्होंने शहर के लोगों का आह्वान किया कि वह इस हेल्पडेस्क का फायदा ले ताकि अधिकारी उनको जानकारी न होने का बेवजह फायदा उठा सकें।
Post A Comment:
0 comments: