चंडीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा में 1500 मोचियों को 50-50 हजार का ऋण दिया जाएगा, जिस पर उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा। ऋण पर ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जिसकी राशि 60 लाख रुपये वार्षिक होगी।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश पर वित्त विभाग ने योजना को मंजूरी दे दी है।
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इस योजना के तहत, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रदेश के चयनित लोगों को अपना खोखा इत्यादि बनाने के लिए 50-50 हजार रुपये का ऋण दिया जाएगा जो उन्हें तीन साल में वापस करना होगा। यह ऋण उन्हीं मोचियों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है, जिसने पहले ऐसी किसी योजना का लाभ नहीं लिया है और जो ऋण के मामले में डिफाल्टर नहीं है।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान हरियाणा सरकार ने विकास के कई कीर्तिमान बनाने के साथ ही राज्य के ढाई करोड़ लोगों को किसी न किसी तरीके से सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है।
Post A Comment:
0 comments: