फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने दो नौजवान लड़कों को सेक्टर 31 पुलिस थाना के एरिया से शक के बिनहा पर रोककर पूछताछ व उनकी तलाशी ली तो उनके पास करीब 23 किलो गांजा बरामद हुआ जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि वह इस गांजे को उड़ीसा रेलवे स्टेशन से लाकर दिल्ली फरीदाबाद के एरिया में बेच देते हैं गिरोह के सरगना रूपेश नामक व्यक्ति जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है दोनों लड़कों को पांच ₹5000 दिहाड़ी के तौर पर एक चक्कर लगाने के देता है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि इन दोनों मुकदमा न0 322 दिनाँक 18.07.19 धारा 20,61,85 NDPS Act थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि इन दोनों मुकदमा न0 322 दिनाँक 18.07.19 धारा 20,61,85 NDPS Act थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी
1.मनीष सन ऑफ नरेंद्र हाउस नंबर 145 आली गांव नजदीक शिव मंदिर थाना सरिता विहार नई दिल्ली
2. प्रिंस कुमार सन ऑफ सुरेश सिंह निवासी हाल किराएदार मकान नंबर 145 अली गांव नजदीक शिव मंदिर थाना सरिता विहार स्थाई पता गांव राजाघर थाना मझौलिया जिला बलिया बिहार
रिकवरी :-
23 किलो गांजा
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है ।
Post A Comment:
0 comments: