Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दुबारा हरियाणा के CM बन सकते हैं खट्टर, अब तो मानसून भी देने लगा विपक्ष को धोखा

Bad-news-for-congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: भाजपा वाले देश भर में जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं जिसका कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में तो कई भाजपा नेताओं को मार भी डाला गया है लेकिन राम-राम का जप करने के कारण भाजपा को फायदा भी मिल  रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि रामायण में जय श्री राम का नारा लगाने से ही लंका पर फतह मिली थी। जय श्री राम लिखने से पत्थर तैरने लगे थे और एक सेतु बन गया और लंका तक पहुंचना आसान हुआ था। किस्से कहानियों में भी ऐसी बातें हैं और वर्तमान में भी भाजपा को इसका फायदा मिल रहा है। भाजपा का जय श्री राम मौसम विभाग को भी कम से कम फरीदाबाद में तो फेल कर रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि फरीदाबाद में 26 और 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश होगी लेकिन नहीं हुई। कल से कहीं कहीं हल्की बारिश हुई और आस पास के जिलों में ही तेज बारिश हुई जबकि फरीदाबाद में कई विपक्षी नेता बारिश के बाद होने वाले जलभराव में बैठकर प्रदर्शन करने के लिए खास कपडे कई हफ्ते से सिलवाकर रखे हैं लेकिन उनके अरमानों पर मानसून पानी फेर रहा है। 

पूरे देश में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है लेकिन फरीदाबाद में इसका असली रूप अब तक नहीं दिखा। कभी ओल्ड में हल्की बारिश तो कभी बल्लबगढ़ में तो कभी कहीं और, मानसून विपक्षी नेताओं को एक तरह से धोखा दे रहा है। हरियाणा में लगभग ढाई महीने बाद विधान सभा चुनाव हैं और अब तक भाजपा का मिशन 75 चल रहा था। आज रोहतक में नड्डा के आने से भाजपा का उत्साह और बढ़ गया है और अब भाजपा मिशन 80 के आस पास पहुँच रही है। अपने पाठकों को एक बार फिर बता दें जो भाजपा नेताओं को कड़वा लगेगा, प्रदेश में रिश्वतखोरी चार गुना बढ़ चुकी है। अधिकतर विभागों के अधिकारी खट्टर के पैसे डकार रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रदेश में इस बार भाजपा की ही सरकार इसलिए बन सकती है क्यू कि इनेलो टूट गई, कांग्रेस फूट गई और आप से भी उनके तमाम खास रूठ गए। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: