फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने आज अपने दौरो के दौरान चाय बना कर बसर करने वाले और समाज में प्यार की चाशनी घोलने वाले, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में मोदी जी एवं भाजपा का जोरदार समर्थन किया अपने क्षेत्र के ऐसे सभी मेहनतकश लोगों को तुलसी का पौधा देकर आभार व्यक्त किया और इस क्रम की आज शुरुआत की। आगामी दिनो में सोहनपाल क्षेत्र में रहने वाले इन सभी लोगों को तुलसी का पौधा वितरित करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सोहनपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को इस बात का पूरा पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी इस देश व प्रदेश की उन्नति के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और इसका प्रमाण आप सभी ने लोकसभा चुनावों में भी दिया है जहां पूरे ही देश की जनता ने एकतरफा बहुमत देकर भाजपा को सत्ता पर आसीन किया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह आगामी विधानसभा चुनावो में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाकर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार लायेगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: