नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे चर्चित अधूरी प्रेम कहानियों में से एक है अमिताभ और रेखा की कहानी जो कभी परवान नहीं चढ़ सकी। समय समय पर अब भी इस अधूरी प्रेम कहानी के चर्चे होते रहते हैं। कहा जाता है कि रेखा अब भी अमिताभ के नाम का सिन्दूर लगाती हैं। वैसे प्रेम तो अपने आप में पूर्ण है ..तो क्या हुआ जो कभी उस समाज की रस्मों- रिवाज के आगे झुकना पड़ जाता है।
इस प्रेम कहानी में रेखा का दिल तो जरूर टूटा लेकिन उन्होंने दुनिया के सामने इसका रोना-धोना करने की बजाय इस गम को हमेशा के लिए अपने सीने में दफन कर लिया। सोशल मीडिया पर आज फिर इस प्रेम कहानी के चर्चे चल रहे हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है, ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है !
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो, क्योंकि हमने अपनी हर इक साँस तुम्हारे नाम लिखी है !! 💖
Love you Sirji 💞 @SrBachchan
जी किया याद !🙏🙏 https://t.co/hLBEO4PqZY— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 5, 2019
ये ट्वीट रेखा की आईडी से किया गया है लेकिन ये आईडी अमिताभ के किसी फैन की है। रियल सीखा की नहीं है लेकिन अमिताभ ने अपनी आईडी से इसे रि-ट्वीट किया है और लिखा है जी याद किया। ट्विटरबाज इस ट्वीट पर सुबह-सुबह जवान हो गए हैं और खूब मजे ले रहे हैं। कुछ कमेंट्स
रेखा जी आपका पीछा नही छोड़ रही हैं— Vikas Singh (थानेदार) (@VikasSi65126079) July 5, 2019
बहुत ही शानदार सत्य को स्वीकार करने से ही आपकी महानता और प्रसिद्ध में दिनों दिन इजाफा हो रहा है।। जय महाकाल— Bholesh mishra (@Bholeshmishra) July 6, 2019
One of the best gif #rekha something smile says everything pic.twitter.com/GTjXWwSNun— Rajhanse (@Rajhance2) July 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: