नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कल शाम से एक ही नाम छाया हुआ है वो है देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे का जिन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव का केस अंतरराष्ट्रीय अदालत में लड़ने के लिए बतौर फीस महज एक रुपया लिया। वहीं, पाकिस्तान ने जाधव को जासूस साबित करने के लिए अपने वकील पर 20 करोड़ रुपये से अधिक फूंक दिए।
बताया जा रहा है कि इस केस में पाकिस्तान ने दो वकील बदले थे लेकिन हरीश साल्वे अकेले ही मैदान में खड़े रहे और पाकिस्तान की तरफ से केस लड़ रहे वकीलों पर भारी पड़े। सोशल मीडिया उन्हें असली हीरो बता रही है और हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है। सोशल मीडिया पर देश के बड़े नेता भी हरीश साल्वे की तारीफ करते दिख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: