नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में बड़ी हार के बाद भी कांग्रेस का वही रवैया है जो पहले था। लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दिया। दरअसल, भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के दौरान मोदी की तारीफ की। इस पर चौधरी नाराज हो गए। चौधरी ने स्वामी विवेकानंद और नरेंद्र मोदी के नामों की तुलना पर कहा- कहां गंगा और कहां गंदी नाली। भाजपा सांसदों ने इसका तुरंत विरोध किया।
अब हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को आइना दिखाया है। मनोहर लाल ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया !देशवासियों आज आपने संसद की कार्यवाही— किरन जैन ( देशभक्त )✈ 🇮🇳 ✈ (@Kiranja34522516) June 24, 2019
देखी थी?? क्यों आज #अधीर_रंजन_चौधरी
बोल रहे थे..मगर शब्द पास में बैठी उनकी
मालकिन #सोनिया_बाई के थे..सारा डाटा
वहीं से लोड हो रहा था,और आखिरकार
मोदीजी का अपमान करवा कर रूकी??
🤔🤔🤔
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर जो घृणित टिप्पणी की है वह अभद्र और शर्मनाक है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री जी के साथ-साथ 125 करोड़ जनता का अपमान किया है, यही मानसिकता चुनावों में इनकी जमानत जब्त करवाती है।
विनाश काले विपरीत बुद्धि।इनका नाम लुप्त होना निश्चित है अब।जय हिंद।भारत माता की जय।— VijaySudeshJ (@VijaySudeshJ1) June 24, 2019
Post A Comment:
0 comments: