चंडीगढ़: रेप केस में जेल में सजा काट रहे राम रहीम के पेरोल के लिए खट्टर के मंत्रियों की वकालत के बाद अब सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा को घेरा जा रहा है। कहा जा रहा है कि बलात्कारी बाबा को वोटों की खेती करवाने खट्टर सरकार जेल से बाहर लाने का प्रयास कर रही है। बाबा ने खेती करने के लिए पेरोल की अर्जी दी है ऐसे में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
कहा जा रहा है कि बाबा 42 दिनों में ऐसी कौन सी खेती करेगा। विपक्षी पार्टियों के नेताओं के ट्वीट आ रहे हैं जिनमे लिखा जा रहा है कि जल्द हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं और बाबा से भाजपा सरकार वोटों की खेती करवाने जा रही है क्यू कि हरियाणा में राम रहीम के लाखों भक्त हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज और जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बाबा के पेरोल की वकालत की थी। अब सीएम मनोहर लाल भी बाबा के पेरोल के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है। कैसे कैसे ट्वीट आ रहे हैं पढ़ें, खबर आगे जारी है।
Haryana सरकार आपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगी अगर उसने बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को पैरोल दी तो 😤😤चुनावों मै पहले से जीत चुकी बाज़ी को बिगाड़ना है तो पैरोल देना अनील विज साहब 😒😔
— Upasana Singh (@upasanatigress) June 25, 2019
नियमों के मुताबिक दो साल की सजा पूरी होने के बाद ही पैरोल दी जा सकती है, लेकिन गुरमीत राम रहीम ने दो साल पूरे होने से पहले ही पैरोल के लिए अर्जी दाखिल कर दी। उधर, सुनारिया जेल प्रशासन ने दो साल की अवधि पूरी होने से पहले ही पैरोल के आवेदन को स्वीकार कर यह साबित कर दिया है कि बाबा का दबदबा आज भी कायम है।
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है जेल से बाहर निकल गुरमीत वोटों की खेती करेगा और खट्टर फसल काटेंगे क्यू कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और भाजपा 70 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है ऐसे में बाबा के वोटों की फसल भाजपा के काम आ सकती है। सरकार के इस फैसले से विपक्ष बेचैन है क्यू कि बाबा के पेरोल पर आने के बाद डेरा के वोट फिर भाजपा को जा सकते हैं।
भाजपा का एक और दोगला चरित्र उजागरखेती करने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है गुरमीत राम रहीम, जेल अधीक्षक ने लिखी चिट्ठी - NDTVखेती नही वोटो की खेती कहोअगर ऐसा होता है तो समझ लो देश की न्यायपालिका अमित शाह के जेब में है |
— Sara Yadav (@SaraYadavSp) June 24, 2019
Post A Comment:
0 comments: