फरीदाबाद: शहर के बीके चौक पर आज फिर बड़ा प्रदर्शन होगा। हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या हुए लगभग 24 घंटे होने वाले हैं लेकिन हत्यारों का अब तक कोई सुराग न मिलने से परिजन दुखी हैं। कल सुबह लगभग 9 बजे विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी और नाराज परिजनों और कांग्रेसी नेताओं ने बीके चौक पर शाम को जाम लगाया था और शव लेने से मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर रात्रि में सरकारी अस्पताल के शव गृह के बाहर बैठे रहे।
आज कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदर्शन में पहुँच सकते हैं। कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी फरीदाबाद पहुँच सकते हैं। आज भी बीके चौक पर भारी पुलिस तैनात है। फरीदाबाद पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हैं और पुलिस जल्द हत्यारों को दबोचने का दावा कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: