चंडीगढ़, 28 जून- हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अनुबंधित अतिथि / एक्सटेंशन लैक्चरर को तोहफा देते हुए उनके मासिक मानदेय को दोगुना से भी ज्यादा 25 हजार से बढ़ाकर 57,700 रूपए बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी कालेजों में कार्यरत सभी पात्र अनुबंधित अतिथि / एक्सटेंशन लैक्चरर को अब प्रति माह 57,700 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा। पहले इनको 25,000 रूपए प्रति माह दिया जाता था। उन्होंने बताया कि ‘समान काम समान वेतन’ के आधार को लागू करते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने इनके मानदेय को प्रति माह 57,700 रुपये कर दिया गया है। इससे राज्य सरकार द्वारा सालाना लगभग 81.27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: