हर्षित सैनी: रोहतक, 23 जून। रोहतक की कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने पर सीआईए-1 की टीम को बधाई देते हुए कहा है कि सीआईए-1 टीम के सभी सदस्यों स.उप.नि. राजेश, स.उप.नि. विनोद दलाल, स.उप.नि. मंजीत सिंह, मुख्य सिपाही विकास सांगवान, मुख्य सिपाही प्रदीप, मुख्य सिपाही सन्दीप, मुख्य सिपाही विश्वजीत व सिपाही हरपाल को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
उनका कहना था कि दोनों बदमाश युवकों की गिरफ्तार से रोहतक पुलिस ने कई वारदातों को हल किया है तथा कई वारदातों के घटित होने से पहले रोक भी लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक अपराधिक प्रवृति के हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: