नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पार करने लगा था जिस कारण लोगों को फिर गर्मी झेलनी पड़ रही थी लेकिन अगले कई दिनों तक हरियाणा के कई जिलों समेत दिल्ली एनसीआर का तापमान काफी लुढ़कने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ रविवार दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा और सोमवार, मंगलवार कई जगहों पर बारिश होगी और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस पास रहेगा। कई जगहों पर बुद्धवार को भी बारिश की आशंका जताई गई है। आज रविवार को दोपहर बार कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: