फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी से 20 जून से गायब 17 वर्षीय किशन सिंह का अभी तक कोई सुराग न लगने से परिजन बहुत दुखी हैं। किशन की हर जगह तलाश करने के बाद उनके पिता उदय प्रताप सिंह ने डबुआ थाने में लिखित शिकायत दी और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। किशन की तलाश की जा रही है।
किशन के पिता डबुआ कालोनी के पास नवादा कोह में किराये पर रहते हैं। उनका कहना है कि बीस जून को किशन सुबह घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने अपने सभी परिचितों से पूंछा लेकिन किशन का कोई पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस से किशन को खोजने की गुहार लगाईं। किशन की तस्वीर संलग्न है। अगर किसी कोई किशन के बारे में कोई जानकारी मिले तो 9651516078 या 9818716078 पर जरूर संपर्क करें।
Post A Comment:
0 comments: