Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

33 बारदातों को अंजाम दे चुके 50 हजार इनामी बदमाश को CIA सै 31 टीम नवीन पाराशर ने दबोचा

INSP-Naveen-Parashar-CIA-31-Gurugram
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

गुरुग्राम: चोरी, गृह भेदन, ATM मशीन चोरी, छीनाझपटी व वाहन चोरी की करीब  03 दर्जन वारदातों को अन्जाम देने वाले 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम टीम नवीन पराशर ने दबोच लिया है।  आरोपी को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ व अन्जाम दी गई वारदातों में  बरामदगी की जाएगी। 

अपराध शाखा सैक्टर 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि दिनांक 07.05.2018 को थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में देवेश कुमार S/O श्री धर्मवीर सिँह R/O ग्रामपो0 नान थाना हाफिजपुर जिला हापुड UP हाल मकान नं. 59 न्यु करेहडा कालोनी मोहन नगर गाजियाबाद UP ने हाजिर थाना आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह AGS Transact Technologies LTD. में RK ASHRAM METRO STATION PILLAR NO. 12 NEW DELHI में बतौर SR. EXECUTIVE  के पद पर तैनात है तथा HDFC BANK  की ATM मशीनों की Maintenance का काम ले रखा है। दिनांक 07.05.2018 को रात के समय अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा HDFC ATM PIAWDL30 LOCATION NAI KI DHAI WAZIRABAD, GURGAON में स्थित ATM MACHINE को चोरी करके ले गए।

▪ उक्त शिकायत पर थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪ उक्त अभियोग में अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से, पुलिक तकनीकी, पुलिस प्रणाली व अपने अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में ATM मशीन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कल दिनांक 17.06.2019 को सोहना, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ईरसाद पुत्र सिरदार निवासी खरखङी, थाना तावङू, जिला नूँहू के रुप में हुई।

▪ उक्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪ उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि वह अडवानी गिरोह को सदस्य है और इसकी गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है तथा यह चोरी, छीनाझपटी, ए.टी.एम. मशीन चोरी, वाहन चोरी, वाहन छीनाझपटी, लूट, हथियार के बल पर लूट के मामलों में कई बार जेल जा चुका है।

▪ उक्त आरोपी से गहनता से की गई पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त अभियोग में ए.टी.एम. मशीन चोरी करने की वारदात सहित निम्नलिखित अभियोग की वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया हैः-

1. अभियोग संख्या 61/18 धारा 457, 380  भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 96/18 धारा 457, 380  भा.द.स. थाना बादशाहपुर, मानेसर, गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 85/18 धारा 457, 511  भा.द.स. थाना फरुखनगर, गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 212/17 धारा 380, 427, 511 भा.द.स. थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 310/17 धारा 380, 511 भा.द.स. थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम।
6. अभियोग संख्या 76/18  धारा 457, 380, 511 भा.द.स थाना सदर, गुरुग्राम।
7. अभियोग संक्या 36/18 धारा 457, 380 भा.द.स. थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 77/18 धारा 380 भा.द.स. थाना सदर, गुरुग्राम।
9. अभियोग संख्या 325/17 धारा 380 भा.द.स. थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम।
10. अभियोग संख्या 398/17 धारा 380 भा.द.स. थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम।
11. अभियोग संख्या 1195/17 धारा 380 भा.द.स. थाना सदर, गुरुग्राम।
12. अभियोग संख्या 53/18 धारा 380 भा.द.स. थाना बजघेङा, गुरुग्राम।
13. अभियोग संख्या 318/17 धारा 457, 380 भा.द.स. थाना सैक्टर-9, गुरुग्राम। 
14.अभियोग संख्या 84/18 धारा 457, 380 भा.द.स. थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम।
15. अभियोग संख्या 22/18 धारा 380 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।
16. अभियोग संख्या 19/18 धारा 379 भा.द.स. थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम।
17. अभियोग संख्या 439/17 धारा 379 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।
18. अभियोग संख्या 334/17 धारा 379 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।
19. अभियोग संख्या 369/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
20. अभियोग संख्या 270/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
21. अभियोग संख्या 268/17 धारा 379 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।
22. अभियोग संख्या 214/17 धारा 379 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।
23. अभियोग संख्या 197/17 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
24. अभियोग संख्या 1185/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
25. अभियोग संख्या 125/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम। 
26. अभियोग संख्या 124/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
27. अभियोग संख्या 112/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम। 
28. अभियोग संख्या 117/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम।
29. अभियोग संख्या 80/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम। 
30. अभियोग संख्या 240/2012 धारा 392 भा.द.स व शस्त्र अधिनियम थाना बिलासपुर, गुरुग्राम।
31. अभियोग संख्या 277/12 धारा 395/397 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम।
32. अभियोग संख्या 170/ 12 धारा 398, 401, 476 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम, थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम।
33. अभियोग संख्या 319/12 धारा 395 भा.द.स. थाना मानेसर, गुरुग्राम।

▪ उक्त आरोपी को आज दिनांक 18.06.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। 

▪ पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा अन्जाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी व अपराधिक वारदातों में इसके साथ सम्मिलित रहे अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: