चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने केबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी पत्रकार वार्ता में मौजूद हैं। कुछ ख़ास अपडेट्स
कुल 28 एजेंडा आइटम आये जिनमे 1 को छोड़ बाकी सब पर मोहर लगी
अम्बाला शहर और अम्बाला सदर की अलग अलग नगरपरिषद बनाई गई
कैबिनेट में गौवंश और गोसंवर्धन कानून को सख्त बनाने पर लगी मुहर
सरकार ने कानून में किया संशोधन
अब पुलिस सब इंस्पेक्टर जब्त कर सकेंगे गोमांस
पहले गौमांस शब्द का था इस्तेमाल अब बीफ को भी जब्त किया जाएगा, यदि को इसकी सप्लाई तस्करी में पकड़ा गया तो बाहन जितनी कीमत पकड़े गए व्यक्ति को चुकानी पड़ेगी
मौजूदा कानून के मुताबिक गोमांस और गो तस्करी करने वाले वाहन को डिवीजन मजिस्ट्रेट ही जब्त कर सकता है लेकिन संसोधन के बाद पुलिस भी कर सकेगी कार्रवाई
दादुपुर नलवी नहर की डी-नोटिफाई करने पर लगी कैबिनेट में अंतिम मुहर
किसानों की करीब 820 एकड़ जमीन को डी- नोटिफिकेशन पर लगी मुहर
हरियाणा सरकार वापिस देगी किसान जमीन लैंड कोस्ट ओर 9 प्रतिशत व्याज देकर वापिस ले सकते है
डेमेज न मांगने वाले किसानों से नही लिया जाएगा 9 फीसदी व्याज :- कृष्ण बेदी
30 अगस्त तक अपनी जमीन वापिस लेने के लिए किसान कर सकेंगे आवेदन
कैबिनेट में जोगी जंगम ,रहबरी मनियार और भाट जाति को घुमन्तु जातियों में शामिल करने पर लगी मुहर
कैबिनेट ने लिया फैसला विधानसभा ओर सचिवालय के ड्राइवरों को दिया जाएगा 1 महीने ओर का वेतन 12 +1 का वेतन मिलेगा
Post A Comment:
0 comments: