Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोकसभा चुनावों में खर्च की जानकारी दो दिनों के अंदर दें प्रत्याशी

Faridabad-DC-Meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद,18 जून। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रत्याशी गए पूरे चुनाव खर्च का विवरण अगले दो दिनों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव खर्च विवरण दर्ज करने में यदि किसी भी प्रकार की शंका हो तो सम्बंधित अधिकारियों से तालमेल करके उसे खर्च रजिस्टर में भरें । भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा सभा चुनाव लङने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च रजिस्टर पूरे विवरण सहित जमा करवाना होगा ।
 यह निर्देश चुनाव खर्च आब्जर्वर सौरभ डाबास व श्रवण बंसल एक्सपैन्डीचर  मानीटरिंग आब्जर्वर ने मंगलवार लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दिए । उन्होंने कहा कि सहायक रिटरनिगं अधिकारी के स्टाफ के अधिकारी तथा लेखाशाखा के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर चुनाव खर्च रजिस्टर का कार्य सम्बंधित प्रत्याशियों से पूरा करवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के चुनाव खर्च में रैली, जलसे, जुलूस, पोस्टर और गाङियो, जलपान आदि खर्च  अवश्य दर्ज करें।

 उन्होंने सहायक रिटरनिगं अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के कानूनी पालना के साथ चुनाव खर्च विवरण का आकलन अवश्य करे । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव खर्च के विवरण के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटिया लगाई गई है ।

  बैठक में एसडीएम कम सहायक रिटरनिगं अधिकारी त्रिलोक चंद,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम श्री मती बैलीना, डीडीपीओ कम सहायक रिटरनिगं अधिकारी राकेश कुमार मोर, डीटीईसी कम चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सूरत सिंह मलिक, चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार, टैक्शेशन निरीक्षक राजेन्द्र बुरा सहित आम लोक सभा-2019 चुनाव लङने वाले प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों तथा चुनाव खर्च से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: