फरीदाबाद: रक्तदान महादान है। इससे हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। ये विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य फ़ख़रुद्दीन सैफी का जिन्होंने आज फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें।
इस रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, राष्ट्रीय महामंत्री अकरम ख़ान. विधायक पंडित मूलचंद शर्मा , युवा भाजपा नेता अमन गोयल, पार्षद दीपक चौधरी, रोहताश शर्मा, जसबीर सिंह, उपकार सिंह, साजिद ख़ान, मोहम्मद दाउद, रज़ा ख़ान आदि ने भाग लिया।
सैफी ने बताया कि हेल्पर क़लब फ़रीदाबाद और रोटरी क्लब फ़रीदाबाद के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि -जिन साथियों ने रक्तदान किया है उनका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और शुक्रिया अदा करता हूँ।
Post A Comment:
0 comments: