चंडीगढ़: जींद उप चुनाव में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को बड़ी हार मिली और उसके बाद कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा था। सुरजेवाला कैथल के विधायक होते हुए भी विधानसभा चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे। उसके बाद कहा जाने लगा कि सुरजेवाला कांग्रेस ने बदला लेंगे। अब कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस से बदला ले भी रहे हैं। राहुल और सोनिया गांधी की फजीहत करवाकर? सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बारे में अगर गलत शब्द का प्रयोग होता है तो सुरजेवाला के कारण। सुरजेवाला ऐसे ट्वीट करते हैं कि भड़क जाते हैं। आज भी ऐसा ही देखा जा रहा है।
सुरजेवाला उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी को बार बार अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं आज भी उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है और उनके ट्वीट के नीचे 90 फीसदी लोग राहुल और सोनिया गांधी के बारे में अपशब्द तक लिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर लोग सोनिया गांधी को उनके पुराने नाम एंटोनिया माइनो के नाम से पुकारें और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रउल विंची के नाम से पुकारें तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगेगा। लोगों का कहना है कि सुरजेवाला जानबूझ कर कांग्रेस की फजीहत करवा रहे हैं ताकि राहुल और सोनिया को इटली भिजवा सकें। कांग्रेस कमजोर होती जा रही है तो कोई तो कारण होगा। लोगों का कहना है कि सुरजेवाला जैसे जहर उगलने वाले नेता ही कांग्रेस को ख़त्म कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि कांग्रेस ने 2024 में हार की तैयार अभी से शुरू कर दी है।
सुरजेवाला के ट्वीट पर फरीदाबाद के भाजपा नेता साहिल नम्बरदार भी भड़क गए हैं। साहिल ने लिखा है कि बार बाला एंटोनिया माइनो और आपके रउल विंची अब इटली में ही रहें तो अच्छा है, देश की जनता ने इन्हे नकार दिया, सुरजेवाला तो विधायक तक नहीं बन पाया, बात करता है बड़ी-बड़ी, पप्पू के पालतू? जैसे
सुरजेवाला ने जो ट्वीट किया था वो यूपी में अपराध को लेकर था ,उन्होंने लिखा कि अजय सिंह बिष्ट राज में महिलाओं व अबोध बच्चियों पर अत्याचार का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी में भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पर जंगलराज रूपी ग्रहण लग गया है। न्याय दिलाना तो दूर, यूपी सरकार आँख पर पट्टी बाँध, धृतराष्ट्र बनकर बैठी हुई है।बार बाला एंटोनिया माइनो और आपके रउल विंची अब इटली में ही रहें तो अच्छा है, देश की जनता ने इन्हे नकार दिया, सुरजेवाला तो विधायक तक नहीं बन पाया, बात करता है बड़ी-बड़ी, पप्पू के पालतू? जैसे— Sahil Nambardar (@nambardar_sahil) June 23, 2019
लोग उनके ट्वीट में अजय सिंह बिष्ट लिखा देखे भड़क रहे हैं और लिख रहे हैं कि यूपी में अब कांग्रेस का हाल और बेहाल करेंगे। कुछ कमेंट्स पढ़ें।
देश की सबसे बड़ी पार्टी का बेड़ा गर्क करने में तुम जैसे लोगों का विशेष योगदान रहा हे , जितने भी प्रवक्ता बनकर टीवी चेनलों पर डिबेट करते वोह तुम्हारे जैसे ही अहंकार में जहर भरे शब्दों का इस्तेमाल कर जनता के मन में ,पार्टी के प्रति घृणा भाव पैदा करता हे!!!— Tulsiram paliwal (@tpaliwal860) June 23, 2019
एंटोनिया माइनो एडविग गैंग में क्या क्या हुआ था भारत का बच्चा बच्चा जनता है अपना मुंह बंद रखो अभी तुम जैसे लोगो की वजह से कांग्रेस खत्म हो चुकी है ।— सुधीर शुक्ला (@Sudhirshukla70) June 23, 2019
घोटालो का पैसा फोर्ड फाउंडेसन के जरिये पूरा मिल रहा है या नही,एंटिनयो माइनो की रहस्यमय बीमारी का पता भी चलना चाहिये— Vipin Tondak (@tondak_vipin) June 23, 2019
योगी जी को तो आप पूरे नाम और उप नाम के साथ पुकारते हो, एक बार अपने जोकर @RahulGandhi को भी राहुल राजीव फ़िरोज़ खान के नाम से पुकार के देखो, शायद वो तुम्हारी क़िस्मत का फ़ैसला ही कर दे...😁😁— CA. Dinesh Aggrawal (@cadineshagg) June 23, 2019
सुरजेवाला जी,— गृहस्थानंद जी महाराज (@ShyamLa91034859) June 23, 2019
धन्य धन्य धन्यवाद।
राजस्थान में
मध्यप्रदेश में
चातीस गढ़ में
नारियों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद??
बेशर्म कहीं के!
तेरा निरो संसद में बंशी-फूंकन करता है
ऋषि मुनियों की धरोहर
योग
कुत्ते के साथ सेलिब्रेट करता है।
अपनी पतलून संभाल,
UPमें योगी जी हैं।
Same
Post A Comment:
0 comments: