फरीदाबाद: दिल्ली में राजू त्यागी के मर्डर के बाद फरीदाबाद के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद का बयान आया है। पंडित नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर लिखा है कि शरीफ ओर गरीब का जीना मुश्किल हो गया है इस सिस्टम में ।कानून ओर पुलिस ने पैसे ओर दबंगई के सामने घुटने टेक दिए है । अपनी सुरक्षा खुद करो इस देश मे । अब चाकू साथ रखो या पिस्तौल जान तो बचेगी। गुंडाराज है देश मे अपनी बहन बेटी की इज्जत तो बचानी पड़ेगी मारकर बचाओ या मरकर बचाओ।
शरीफ ओर गरीब का जीना मुश्किल हो गया है इस सिस्टम में ।कानून ओर पुलिस ने पैसे ओर दबंगई के सामने घुटने टेक दिए है । अपनी सुरक्षा खुद करो इस देश मे । अब चाकू साथ रखो या पिस्तौल जान तो बचेगी। गुंडाराज है देश मे अपनी बहन बेटी की इज्जत तो बचानी पड़ेगी मारकर बचाओ या मरकर बचाओ। https://t.co/p2RZdZrvk4— Pandit Naveen Jaihind (@NaveenJaihind) May 14, 2019
आपको फिर बता दें कि दिल्ली के मोतीनगर में में कुछ मनचले लड़की को छेड़ रहे थे। पिता बचाने पहुंचा तो चाकुओं से गोंद दिया जिसकी कल मौत हो गई। यही नहीं उसके बेटे पर भी हमला किया जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद आलम और जहांगीर खान सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। मृतक पिता का नाम राजू त्यागी और घायल बेटे का नाम अनमोल है।
Post A Comment:
0 comments: