नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं के एक से बढ़कर एक बयान आ रहे हैं। हाल में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि मुस्लिमों को बसपा-सपा-आरएलडी गठबंधन को ही वोट देना चाहिए। 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव है और अब उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने मायावती को जबाब दिया है और कहा कि गठबंधन का अली में तो हमारा भरोसा बजरंगबली में है।
योगी ने चुनाव का रास्ता बदलने का प्रयास किया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह मायावती मुस्लिमों के लिए वोट मांगे अब हिन्दुओं के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।  मेरठ की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है। 
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: