नई दिल्ली: भाजपा के तमाम चौकीदार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीछे पड़ गए हैं और केरल के वायनाड से भरे नामांकन पर सवाल उठा रहे हैं। हरियाणा के केबिनेट मंत्री चौकीदार अनिल विज ने लिखा है कि मुस्लिम प्रभावित वायनाड लोकसभा सीट से नामंकन भरते समय #जनेऊधारी_राहुल_गांधी का जनेऊ कहीं नजर नही आया । मुस्लिम लीग से डर कर उन्होंने जनेऊ उतार तो नही दिया
चौकीदार गौरव प्रधान ने लिखा है कि आज सुबह राहुल गांधी के आवास तुगलक लेन की ओर गया, तो एक पेड़ पर उदास सा जनेऊ टँगा था...मुस्लिम प्रभावित वायनाड लोकसभा सीट से नामंकन भरते समय #जनेऊधारी_राहुल_गांधी का जनेऊ कहीं नजर नही आया । मुस्लिम लीग से डर कर उन्होंने जनेऊ उतार तो नही दिया ?— CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 5, 2019
मैंने पूछा- यहाँ कैसे?
जनेऊ बोला- मालिक केरल गए हैं।
कुछ चौकीदारों के ट्वीट पढ़ेंआज सुबह राहुल गांधी के आवास तुगलक लेन की ओर गया, तो एक पेड़ पर उदास सा जनेऊ टँगा था...— चौकीदार #GauravPradhan 🇮🇳 (@DrGPradhan) April 5, 2019
मैंने पूछा- यहाँ कैसे?
जनेऊ बोला- मालिक केरल गए हैं।
ViaWA https://t.co/06Kktz0pFu
जब हमने राहुल के हिन्दू होने और जनेऊ पहनने पर सवाल उठाया था तो कुछ लोगो के पेट में बहुत मरोड़ उठे थे --— चौकीदार Dharmendra singh ठाकुर (@Dharmraj7265) April 4, 2019
आज क्या वो अंधे हो गए हैं ? वायनाड में राहुल को कहो कि जनेऊ पहनकर दिखलाये -
खुद को हिन्दू बोलकर दिखलाये।
राहुल गांधी हाँ हिन्दू नहीं है देशद्रोही है दोगला है pic.twitter.com/NfBVekIFyD
राहुल गांधी 'जनेऊ धरी' हिंदू उस सीट से लड़ रहे है जहाँ मुस्लिम आबादी 80% है ।— Chowkidar Banarasi Bhaiyaa (@BanarasiBhaiyaa) April 4, 2019
भाई इससे अच्छा तो इस्लामाबाद से लड़ लेते और सेफ सीट थी वो ।
Post A Comment:
0 comments: