चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल अब वो वाले खट्टर नहीं रहे। खट्टर अब तेज तर्रार मुख्य्मंत्री बनते जा रहे हैं। आज रोहतक के के बहु-अकबरपुर में उन्होंने एक रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उन सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर खट्टर ने तीखा प्रहार किया। खट्टर ने कहा वर्ष 2004 के अंदर एक मुख्यमंत्री की जो संपत्ति 92-94 लाख रु. थी, वह 2014 आते-आते 8 से साढ़े आठ करोड़ रु. की कैसे हो गई?
खट्टर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने 2004 में उन्होंने 900 ग्राम सोना दिखाया और 2009 में पांच किलो बताया। कहाँ से आया इतना सोना? खट्टर ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति 2009 में 6 करोड़ दिखाई गई वो 36 करोड़ कैसे हो गई।
मनोहर लाल ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं मेरी पत्नी संपत्ति लेकर आई थी। खट्टर का आरोप है ये सारा माल जमीनों के लेनदेन से आया है और जब इसकी जांच होगी तब पता चलेगा। इनकी पाँचों उँगलियाँ भ्रष्टाचार में फंसी हुई हैं। खट्टर ने हुड्डा के दिल्ली के फ्लैट पर भी सवाल उठाये देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: