नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए कल से सोशल मीडिया पर हरियाणा की एक लिस्ट वाइरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि भाजपा से सभी 10 उम्मीदवारों के नामों के एलान कर दिए हैं। ये लिस्ट फर्जी है। अभी तक भाजपा ने कोई ऐसी लिस्ट जारी नहीं की है। भाजपा के सूत्रों की बात करें तो अभी तक सभी 10 उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किये जा सकें हैं। मंथन चल रहा है। सिर्फ 6 सीटों के उम्मीदवार तय किये जा सकें हैं। चार सीटों के लिए पसीना बहाया जा रहा है। भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत, हिसार से भाजपा अभी तक किसी का नाम तय कर नहीं पाई है।
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए इस पर मंथन चल रहा है। सोनीपत सीट को लेकर पेच फंसा है। यहां से मौजूदा सांसद रमेश कौशिक भी टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं तो सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन भी प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। वहीं, जाटों में बृजेंद्र सिंह, कृष्णा गहलावत के नाम टॉप पर हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ से मौजूदा सांसद धर्मबीर के अलावा सोमबीर सांगवान जैसे नाम भी चर्चाओं में हैं। यहां से कांग्रेस श्रुति चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। माना जा रहा है कि अगर भिवानी-महेंद्रगढ़ से जाट और हिसार से गैर-जाट उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो फिर सोनीपत और रोहतक में से किसी एक सीट पर जाट नेता चुनाव लड़ेगा। हिसार में दुष्यंत चौटाला को कौन चुनौती दे सकता है इस पर मंथन चल रहा है। अन्य सीटों में उम्मीदवारों के नाम तय बताये जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: