नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई दिन से अफवाह थी कि दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उनके पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना था कि अरविन्द केजरीवाल को उनके ही कुछ विधायकों ने कूट दिया है। ऐसा ही कुछ इशारा केजरीवाल के खास रहे आप संस्थापक कुमार विश्वाश ने किया था। कपिल मिश्रा दिल्ली के विधायक हैं और कई विधायक उनके साथी होंगे इसलिए हो सकता है उनके किसी ने कोई सूचना गुप्त रूप से दे दी हो। मिश्रा ने अब एक खबर का लिंक पोस्ट किया है।
Netizens play Jagga Jasoos as Arvind Kejriwal resurfaces days after rumours of him beaten up by AAP MLAs went viral https://t.co/GYE47HsHzm— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 25, 2019
आम आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया और केजरीवाल घर से लगभग पांच दिन बाद बाहर निकले। ट्विटर यूजर की उन पर नजर थी। सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा है कि केजरीवाल की नाक पकौड़े जैसी फूली-फूली लग रही है और सूजी हुई नजर आ रही है, इसका मतलब है कि सच में उन्हें तबीयत से कूटा गया है। सोशल मीडिया पर वाइरल तस्वीरों की हम कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हो सकता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई हो। नेता बहुत कुछ कर और करवा सकते हैं। आज के लगभग डेढ़ महीने पहले इसी आम आदमी पार्टी ने एक महिला को पायलट अभिनन्दन की पत्नी बनाकर, जैसे को तैसा मिल सकता है।
पहली तस्वीर 16 अप्रैल की हैदूसरी तस्वीर आज की हैदूसरी तस्वीर ध्यान से देखो नाक के ऊपरी हिस्से में चोट का निशान है और ऐनक का फ्रेम भी बदला हुआ है मतलब @KapilMishra_IND जी की बात बिल्कुल सच है अच्छी कंबल कुटाई हुई है केजरीवाल की @TajinderBagga @mssirsa pic.twitter.com/vk27sJrZe1— मैं भी चौकीदार (@RajBaghla4) April 25, 2019


Post A Comment:
0 comments: