नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ देर में घोषणापत्र जारी करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुँच गए हैं। घोषणापत्र को भाजपा संकल्प पत्र का नाम देगी और सूत्रों की मानें तो भाजपा का संकल्प पत्र 48 पन्नों का बनाया गया है। माना जा रहा है कि सरकार किसानों के लिए पेंशन का घोषणा कर सकती है।
हाल में कई भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि दुबारा केंद्र में सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा ख़त्म कर दी जाएगी जिसके बाद आज कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के संकल्प पत्र में ये मुद्दा भी रहेगा और हो सकता है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म करने का एलान कर दिया जाए। इन्तजार करें कुछ देर बाद संकल्प पत्र देश के सामने आ जाएगा। कांग्रेस की नजर भी इस संकल्प पत्र पर है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रेस वार्ता का इंतजाम कर रखा है। भाजपा के संकल्प पत्र के तुरंत बाद सुरजेवाला का बयान आएगा।
Post A Comment:
0 comments: