नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद आये सी-वोटर के सर्वे में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलते नहीं दिखाया जा रहा है। कहा गया है कि एनडीए को 264 और यूपीए को141 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे के मुताबिक़ लोकसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होगा। कहा गया है कि हाल में एयर स्ट्राइक के कारण भाजपा का ग्राफ कुछ बढ़ा है वरना हाल और बेहाल होता। हरियाणा अब तक अपने सूत्रों की बात करे तो सर्वे रिपोर्ट कुछ हद तक सच है। दो महीने पहले तक भाजपा का ग्राफ गिरता जा रहा था। तीन बड़े राज्यों में पार्टी की हार हुई थी जिसका कारण था कि तमाम भाजपा नेता जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे थे। पिछले चुनावों में अधिकतर सांसद मोदी लहर के कारण बने थे और ये सांसद तो बन गए लेकिन अच्छा नेता नहीं बन सके और इन चुनावों में ऐसे सांसदों का पत्ता न कटा तो भाजपा को और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जनता अधिकतर सत्ता के खिलाफ मतदान करती है वो कोई भी चुनाव क्यू ना हों और 2019 के चुनावों में कुछ ऐसा देखा जाएगा जिसका फायदा क्षेत्रीय पार्टियों को मिलेगा। कांग्रेस को भी इसका फायदा मिल सकता है और 2019 में कांग्रेस पहले से बेहतर प्रदर्शन करती दिखेगी। मोदी सरकार को आयुष्मान भारत योजना का काफी लाभ मिलते देखा जा सकेगा क्यू कि देश के गरीब परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार ने अधिकतर फैसले गरीबों के लिए लिए हैं। मोदी सरकार के कई फैसले अमीरों के खिलाफ गए हैं वो चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी, कई लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं, गरीबों के राशन अब अमीर नहीं डकार पा रहे हैं ऐसे में वो लोग मोदी सरकार के खिलाफ जा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: