नई दिल्ली: देश में हर रोज कहीं न कहीं धू-धू कर जलती हुई कारें दिख जाती हैं और कई बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन दिल्ली में जो हुआ उससे हर कोई हैरान है। अक्षरधाम रोड पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब दिल्ली सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि कल शाम अक्षरधाम के पास कार में आग लगने से दो मासूम बच्चियों और उनकी मां की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और उसके पिता इस अग्निकांड से बाल-बाल बच गए।
इस हादसे के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में कल शाम एक महिला और उनकी दो बेटियां चलती कार में जिंदा जलकर मर गए, मैंने एक साल पहले 2 जून 2017 को शिकायत की थी - CNG किट में घोटाला हुआ हैं, नकली किट लगवाई गईं हैं, लोगों की जान जाने का खतरा
ऐसी 10000 नकली CNG किट लगी कारें सड़को पर
दर्दनाक - दिल्ली में कल शाम एक महिला और उनकी दो बेटियां चलती कार में जिंदा जलकर मर गए— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 11, 2019
मैंने एक साल पहले 2 जून 2017 को शिकायत की थी - CNG किट में घोटाला हुआ हैं
नकली किट लगवाई गईं हैं, लोगों की जान जाने का खतरा
ऐसी 10000 नकली CNG किट लगी कारें सड़को पर pic.twitter.com/VwYOsjb19R
Post A Comment:
0 comments: