फरीदाबाद: वही हो रहा है जिसकी पटकथा पहले लिखी जा चुकी थी। मलेरना में भाजपा की बैठक के अब वीडियो सामने आने लगे हैं जिसमे भाजपा प्रभारी कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। बैठक में हंगामा करने वाले कई लोग वीडियो में बोल रहे हैं कि भाजपा की टिकट दयानन्द बैंदा को दी जानी चाहिए कृष्णपाल गुर्जर को नहीं। वीडियो देख साफ़ लग रहा है कि वहां नारेबाजी दयानन्द बैंदा के समर्थको ने की और बैंदा के लिए भाजपा की टिकट की मांग की।
आपको बता दें कि हाल में दिल्ली में हरियाणा भाजपा की बैठक हुई थी जिसमे कहा गया कि फरीदाबाद से ज्यादा लोग भाजपा की टिकट नहीं मांग रहे हैं। दयानन्द बैंदा का ही नाम भाजपा की टिकट मांगने वालों में सामने आ रहा है लेकिन उस समय भाजपा नेताओं ने बैंदा के नाम पर चर्चा तक नहीं की और गुर्जर के नाम पर मुहर लगा दी गई और कहा गया कि भाजपा हाईकमान के पास गुर्जर का नाम भेज दिया गया है। ऐसे में दयानन्द बैंदा के समर्थक शायद निराश थे और कल के कार्यक्रम में उन्होंने हंगामा किया। दयानन्द बैंदा पूर्व सांसद रामचद्र बैंदा के पुत्र हैं लेकिन राजनीति में वो नए हैं और शहर में लगे कुछ होर्डिंगों में ही वो कुछ समय से देखे जा रहे हैं। अभी 14 मिनट पहले हमने फेसबुक पर एक सर्वे किया। 90 लोगों की प्रतिक्रिया आ चुकी है।
80 फीसदी लोग कृष्णपाल गुर्जर के साथ दिख रहे हैं। देखें सभी कमेंट्स मेरे फेसबुक पेज हरियाणा अब तक पर जाकर पढ़ सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: