फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर के समर्थक बड़े बड़े दावे करने लगे हैं जिनका कहना है कि पांच साल में गुर्जर ने जो किया वो कभी नहीं हुआ। अब अनंगपुर निवासी सुबोध महाशय का कहना है कि हमारे घर के सामने के नेता चार बार सांसद रहे। तीन बार फरीदाबाद से और एक बार मेरठ से लेकिन हमारे गांव में जो विकास कार्य अब हुए हैं वैसे कभी नहीं हुए थे।
सुबोध का दावा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर इस बार उनके गांव से एक तरफ़ा वो पाएंगे और भारी मतों से जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: