सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक के स्थान पर पार्टी कोई मजबूत चेहरा देख रही है। सूत्रों की मानें तो उनका फीडबैक अच्छा नहीं मिला है। कुरुक्षेत्र के सांसद राज कुमार सैनी बागी हो चुके हैं इसलिए यहाँ से भी मजबूत उम्मीदवार तलाशा जा रहा है जो नवीन जिंदल को मात दे सके। गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सूत्रों से मिल रही है। यहाँ से राव इंद्रजीत को टिकट मिल सकती है लेकिन हरियाणा के केबिनेट मंत्री राव नरबीर की निगाह भी इसी सीट पर है। टिकट बांटने के पहले पार्टी यहाँ गंभीर मनन करेगी। अम्बाला से रतन लाल कटारिया की जगह किसी और को मैदान में उतारा जा सकता है तो भिवानी-महेंद्रगढ़ से इस बार धर्मबीर को शायद ही भाजपा की टिकट मिले। हरियाणा की इन 10 लोकसभा सीटों में से सिर्फ फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर की टिकट पक्की है। अन्य 9 सीटों के लिए हरियाणा भाजपा की जल्द एक बैठक हो सकती है जिसमे तय किया जाएगा कि कहाँ से कौन मैदान में उतारा जाए। हरियाणा के कई केबिनेट मंत्री मैदान में उतर सकते हैं जिनमे राम बिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु प्रमुख हैं।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: