New Delhi 30 May 2017: नोयडा के रहने वाले बिग बॉस सीजन 10 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं | मनवीर इन दिनों एक टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए स्पेन गए हैं | सूत्रों की मानें तो मनवीर बहुत जल्द किसी न किसी फिल्म में काम करते दिखाई पड़ेंगे | मनवीर साधारण परिवार से हैं लेकिन बिग बॉस के विजेता बनने के बाद उनकी प्रसिद्धि बढ़ गई और अब पूरे देश में उनकी अलग पहचान है |
‘बिग बॉस’ के सफर ने मनवीर गु्र्जर को एक बड़ी पहचान दिलाई है और वो ‘बिग बॉस’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट और विजेता बने. ‘बिग बॉस’ 10 के विजेता बनने के साथ मनवीर गुर्जर को कलर्स टीवी की तरफ से बड़ा ऑफर भी मिला | अब फिल्मों में आने की खबर से मनवीर के परिजन फूले नहीं समा रहे हैं जिनका कहना है ये सब मनवीर की मेहनत का नतीजा है |
Post A Comment:
0 comments: