नई दिल्ली 12 अप्रैल: अगर कोई आपको लात मारे तो शायद अब बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन भारतीय सेना का एक जवान एक कश्मीरी युवक के लात मारने पर भी खामोश दिख रहा है | सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वाइरल हो रहे हैं जिन्हे देखकर हर हिन्दुस्तानी का खून खौल सकता है | तेजी से वायरल हो रही है और इस वीडियो की खूब निंदा भी हो रही है। यह वीडियो फौजियों के अपमान की है। जो जवान दिन-रात घाटी में शांति लाने और लोगों एवं सरहदों की सुरक्षा में लगे रहते हैं, उनके अपमान का यह वीडियो देखकर किसी का भी खून खौल उठ सकता है। एक वीडियो में कुछ युवक चुनाव डयूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं तो एक वीडियो में कुछ कश्मीरी एक जवान को पीट रहे हैं |
ये वीडियो हाल में उप चुनावों के हैं जब सेना ने कई पत्थरबाजों को ठोंका था शायद बर्दाश्त की हद हो गई थी | इस घटना के सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा कि यह वीडियो हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान का है। उन्होंने कहा कि उस समय जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे, उनके ईवीएम को सेफ रखना काफी जरुरी था। ना कि उस युवक को जवाब देना। उन्होंने कहा कि जवानों के धैर्य और चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए। देखें वाइरल वीडियो
Post A Comment:
0 comments: