New Delhi 07 September 2016: रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर रहता है । इन दोनों हस्तियों के काफी राज आज तक बाहर नहीं आये हैं लेकिन लेखक यासीर उस्मान की किताब रेखा : एन अनटोल्ड स्टोरी में न सिर्फ रेखा के फ़िल्मी सफर बल्कि उनकी निजी जीवन से जुडी कई ख़ास बातों का जिक्र किया गया है । रेखा ने कम उम्र में अनजाना सफर फिल्म से अपना कैरियर शुरू किया था । रेखा इस फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग कर रहीं थीं और जैसे ही डायरेक्टर ने ऐक्शन बोला अभिनेता विश्वजीत ने उन्हें किस करना शुरू कर दिया जो पांच मिनट तक चला, कैमरामैन रोल करता रहा और रेखा ने अपने आँखें बंद कर लीं थीं जिनमे आंसू भरे हुए थे । रेखा ने आवाज उठाने का फैसला किया लेकिन अंजाम से डरकर खामोश हो गयीं थीं ।
रेखा ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं अमिताभ परिवार के साथ बैठकर मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखते हुए देखा था और जया उस समय सबसे आगे वाली लाइन में बैठीं थीं जबकि अमिताभ पीछे वाली लाइन में बैठे थे अमिताभ जाया को उतना नहीं देख पा रहे थे जितना मैं देख पा रही थी और जब फिल्म में मेरे और अमिताभ के प्यार के सीन आये तो जया की आँख में आंसू आ गए थे और उसके बाद अमिताभ ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था ।
Post A Comment:
0 comments: