केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने महाबीर कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ एप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल पूजन, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से ऑनलाइन ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए विशेष मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। आवेदन प्रक्रिया में सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 01724880500 भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए ददसिया, ताजुपुर, बदरौैला, डीग, भनकपुर और चांदपुर में उप-स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ अंत्योदय की उस परिकल्पना को समर्पित है, जिसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था और जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया है। इसके तहत हरियाणा की लगभग 19 लाख महिलाओं को, जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये तक है, प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना 23 से 60 वर्ष की विवाहित एवं अविवाहित महिलाओं को कवर करेगी। आवेदन प्रक्रिया सरल है और इसके लिए केवल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता और बिजली बिल की आवश्यकता होगी। गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ जैसी योजनाओं से पहले ही महिलाओं को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। पहले चरण में एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाएं शामिल होंगी, जबकि आगे के चरणों में 1.8 लाख, 3 लाख और अंततः 5 लाख रुपये वार्षिक आय तक की महिलाएं भी लाभान्वित होंगी।
गुर्जर ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का सशक्त साधन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे। उनका विश्वास है कि महिलाओं के सशक्त होने से ही समाज और राष्ट्र की नींव मजबूत होगी।
बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने कहा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव के समय कहा था कि तीसरी बार हमारी सरकार लाओगे तो बेटियों को हर महीने 2100 रुपए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे और अभी एक साल पूरा नहीं हुआ और आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना वादा पूरा कर दिया अगले महीने से खातों में 2100 रुपये खाते में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश में विपक्ष की सरकार ने वादे तो बहुत किए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। उन्हीने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हरियाणा सरकार की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से योजना का पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य में बहुप्रतीक्षित 'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना' का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की लाखों बेटियों और उनके परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे बेटियों की शिक्षा, पोषण और सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सकेगा।
यह योजना मुख्यमंत्री सैनी द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए वादों में से एक थी, जिसे अब धरातल पर उतारकर यह सिद्ध कर दिया गया है कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर कहा, "हमने जो वादा किया था, वह आज निभाया है। यह हमारी सरकार की पारदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि "मोदी जी का संकल्प है कि देश का कोई भी वर्ग—चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या नौकरीपेशा—विकास की मुख्यधारा से अछूता न रहे।
वे पूरे देश में 140 करोड़ नागरिकों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें अक्सर वादे करके उन्हें भूल जाया करती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार हर वादे को पूरा करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ कार्यक्रम में आज फरीदाबाद जिले में 1500 महिलाओं का पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य की भी व्यापक जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान महिलाओं के सामान्य स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली से संबंधित जानकारी ली गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी प्रदान किए गए।इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल पूजन, पार्षद जसवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ममता शर्मा, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: