Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और स्ट्रीट लाइट की नियमित जांच हो : ADC

ADC-SATBIR-MANN-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-SATBIR-MANN-FARIDABAD

फरीदाबाद, 24 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज आदि सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबंधित सड़क मार्गों पर बने गड्ढा को शीघ्र दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सडक़ों के किनारे खड़ी झांडियों को भी काटा जाए। किसी भी व्यक्ति की सडक़ हादसे में असमय मौत न हो। इसके अलावा जिला में ब्लैक स्पोट क्षेत्र में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।

एडीसी सतबीर मान ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान किए गए पेचवर्क कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाए और पेचवर्क कार्य मजबूती के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अस्थायी मरम्मत की गई है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर स्थायी मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि सड़क यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से सीधे तौर पर आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा जुड़ी हुई है, इसलिए बरसात के बाद सड़क की स्थिति का समयबद्ध आकलन करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी मार्गों की सूची तैयार की जाए और कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर दोबारा गड्ढे या क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या उत्पन्न न हो।

एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आवश्यक स्थानों पर कैट आई और साइन बोर्ड लगाए जाएं। विशेषकर तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी बोर्ड होना अनिवार्य है।

एडीसी ने कहा कि यदि सड़क के बीच कोई खंभा लगा है तो संबंधित विभाग तुरंत कार्यवाही कर उसे हटाकर साइड में लगाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की जिन सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क टूटी हुई है, उनका तुरंत निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए।

इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए रॉंग साइड गाड़ी चलाने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।

बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: