अन्य प्रदेशों में यहाँ के कानून व्यवस्था की मिसाल दी जाती थी, उसे भाजपा सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। भारत सरकार का गृह मंत्रालय बता रहा है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है।
जनता की बजाय अपराधी बेखौफ हो गये हैं। हरियाणा हत्या, फिरौती, नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुँच गया है। खुलेआम फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। हरियाणा की STF ने बताया कि राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो कान्ट्रैक्ट किलिंग, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से संगठित अपराध जैसी खतरनाक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा संगठित अपराध हरियाणा में हो रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराधों में 96.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में दलित समाज के खिलाफ अपराध 16.2 से बढ़कर 38.8 प्रतिशत पर पहुंच गया यानी दलितों के खिलाफ अपराध दो-ढाई गुना बढ़ गया। मुख्यमंत्री हर बात को हंसकर टाल रहे क्योंकि, अफसर नायब सैनी को मुख्यमंत्री नहीं मान रहे। अफसरों को भी पता है कि उनकी डोर कहीं और है, ट्रांसफर पोस्टिंग कहीं और से हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कानून व्यवस्था का राज था। अपराधी छुपते फिरते थे, अब हालात ये है कि गैंगस्टर बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर अपराध का श्रेय लेने की होड़ लगाते हैं कि ये अपराध हमने किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 10 साल की बीजेपी सरकार पूर्णतः विफल थी। यही कारण था कि लोग भाजपा सरकार को बदलना चाहते थे।
लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर व्यापक गड़बड़ी की और जनभावनाओं को धोखा देकर यंत्र, मंत्र तंत्र के सहारे वोट चोरी से सरकार बना ली। चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा अब पूरी तरह से भाजपा का सहायक आयोग बन गया है। हरियाणा में केवल वोट चोरी नहीं हुई यहां सत्ता चोरी हुई है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वो जल्द ही तथ्यों के साथ हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: