इस प्रतियोगिता में देशभर से 600 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता के सफल और भव्य आयोजन को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला में चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप(सीनियर वर्ग) का भव्य आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इतने बड़े आयोजन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। इस प्रतियोगिता में देशभर से आने वाले खिलाडिय़ों के रहने, खाने और आयोजन स्थल तक आने जाने समेत सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए।
इसके अलावा आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बिजली का सुचारू रूप से संचालन व बेहतर और उचित ढंग से पार्किंग प्रबंध करना संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए।
गंदगी न फैले इसके लिए जरूरी जगहों पर डस्टबिन का प्रबंध भी करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी भव्य प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को इससे संबंधित तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खिलाडिय़ों के लिए एंबुलेंस और चिकित्सक टीम की आयोजन स्थल पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि इतने बड़े इवेंट को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारी अपने स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें। वहीं आयोजन में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। सभी अपनी ड्यूटी का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। इसके अलावा उन्होंने जिला वासियों से भी आह्वान किया कि उनके जिला में इतने बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करवाने का आह्वान किया। इस मौके पर एसडीएम ज्योति, डीएसपी अनिल कुमार नगराधीश अप्रतिम सिंह, नेशनल नेटबॉल विकास समिति एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक व जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: