Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन की प्रविधि अपनाने से किसानों को होंगे लाभ

Union-Ministry-of-Agriculture-and-Farmers-Welfare
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Ministry-of-Agriculture-and-Farmers-Welfare

फरीदाबाद, 25 अगस्त। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र, फरीदाबाद द्वारा ग्राम चीरसी (ब्लॉक तिगांव) में खरीफ फसलों पर दो दिवसीय अभिरुचि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय हेड एवं उपनिदेशक डॉ. वंदना पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर किसानों को एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन (IPM) की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बीजोपचार, फसलों में कीट एवं रोगों की पहचान एवं प्रबंधन, जैविक नियंत्रण, फेरोमोन ट्रैप के उपयोग आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। किसानों को खेत में ले जाकर कीटों व रोगों की पहचान और ट्रैप के प्रयोग की प्रायोगिक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

किसानों को भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप “राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS Mobile App)” के उपयोग की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से वे अपने खेत पर ही कीट एवं बीमारियों की पहचान कर तत्काल निदान प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान किसानों को बीजोपचार हेतु ट्राइकोडर्मा वीरदी फफूंदनाशक का वितरण भी किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय हेड एवं उपनिदेशक डॉ. वंदना पांडेय, उपनिदेशक (की.वी.) डॉ. वी. डी. निगम, वनस्पति संरक्षक अधिकारी डॉ. जमुना नेगी, डॉ. लक्ष्मीचंद, सहायक वनस्पति संरक्षक अधिकारी डॉ. रामजीत मौर्य, तकनीकी सहायक आस्था हुड्डा, राज्य कृषि विभाग से डॉ. आनंद कुमार, ब्लॉक कृषि अधिकारी भूपानी सहित कुल 52 किसानों ने सहभागिता की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: