फरीदाबाद, 01 अगस्त। जिला फरीदाबाद में आगामी 14 अगस्त को प्रस्तावित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग, आपातकालीन सेवाएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित तमाम व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और समन्वय के साथ पूरी की जाए ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए।
Post A Comment:
0 comments: